Haryana

सोनीपत: प्रधानमंत्री की मंशा कला और कलाकारों को आगे बढ़ाना: कादियान

30 Snp-2     सोनीपत: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान         ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक बेचते हुए।
30 Snp-2     सोनीपत: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान         ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक बेचते हुए।
30 Snp-2     सोनीपत: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान         ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक बेचते हुए।

-प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए मिट्‌टी के दीपक जलाएं: देवंेद्र

कादियान

सोनीपत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर के कुम्हार मोहल्ले

में मिट्टी के दीपक खरीदारी करने के साथ दुकानदारों से कुशलक्षेम भी पूछी और विधायक

ने बारी-बारी से दीये बेच रहे दुकानदार के स्टॉल पर खड़े होकर मिट्टी दीपक बेेचे। यहां

विधायक के स्टॉल पर मिट्टी बर्तन बेचते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में

लगभग पांच हजार रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन बिक गए। ये सब देख दुकानदारों के

चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अगर आम लोग मिट्टी के दीये

उपयोग करेंगे तो अपने घर जगमग होने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्भकारों

के घरों में भी खुशियों की रोशनी जगमगाएगी। मिट्टी के दीये से न केवल मेहनतकश लोगों

के घरों में खुशियां आती है, बल्कि पर्यावरण को काफी फायदा पहुंचता है। कादियान ने

कहा कि हमारे घर का दिया हमारी मिट्टी, हमारे व्यक्ति के हाथ से बना ही जलाए। इससे

स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों

और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादकों को खरीदेंगे तो स्थानीय

और स्वदेशी चीजों का बढ़ावा मिलेगा।

कादियान ने अपील करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल

के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कुंभकारों

द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय

कुंभकारों के जीवन को भी रोशन करें। कादियान ने बताया कि दुकानदार कुलदीप के 1300 रुपये,

महेंद्र के 800 रुपये, राजकुमार के 600 रुपये, अंगूरी के 1600 रुपए, मंजू के 900 रुपए,

रामकुमार के 850 रुपए व कुलदीप कुमार के 950 रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन की सेल

हुई है। इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अमित बत्रा, प्रेम ठेकेदार, रिंकू

प्रजापत, यशपाल कादियान आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top