
-संकल्प
से सिद्धि तक, मोदी युग की गौरवगाथा
सोनीपत, 16 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कासंडी गांव स्थित भारत विद्या स्कूल में सोमवार
को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। इस कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ाैली थे, जबकि अध्यक्षता गोहाना
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की।
मोहनलाल बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को वैश्विक
स्तर पर सम्मान दिलाया है। उन्होंने 500 वर्षों से प्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण को
साकार कर भव्य मंदिर बनवाया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर राष्ट्रीय
एकता को मजबूत किया, और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मात्र 4 दिनों में पाकिस्तान को
घुटनों पर लाकर भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से
चौथे स्थान तक पहुंचाया गया है, जो भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाण है। किसानों की
आय दुगनी करने के वादे को भी मोदी सरकार ने पूरा किया, और हर किसान को प्रतिवर्ष 6000
हजार रुपये की सहायता राशि उनके खातों में दी जा रही है।
गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि हरियाणा की नायब
सरकार नायाब कार्य कर रही है और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में कई
गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें परमबीर सैनी, प्रवीण खुराना, नरेंद्र गहलावत, महेंद्र
चिड़ाना, सरपंच संदीप आर्य, रीना शर्मा, डॉ. राममेहर राठी आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम
ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को ग्रामीण जनता तक पहुंचाने का सफल प्रयास
किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
