Haryana

सोनीपत पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर 1206 के किए चालान

सोनीपत: चालान करते हुए पुलिस कर्मी

सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सड़क

सुरक्षा और हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सोनीपत पुलिस ने 5 से 14 सितम्बर 2025 तक

विशेष अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस आयुक्तालय के निर्देशों पर यातायात पुलिस उपायुक्त

नरेन्द्र कादियान के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ के नेतृत्व में संचालित

किया गया।

थाना

यातायात मुरथल प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह के अनुसार, इस अभियान के दौरान नियम तोड़ने

वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। कुल 1206 चालान जारी किए गए जिनमें 912 गलत लेन ड्राइविंग,

47 प्रेशर हॉर्न, 17 बुलेट पटाखा और 230 शराब पीकर वाहन चलाने के मामले शामिल रहे। पुलिस

उपायुक्त नरेन्द्र कादियान ने सोमवार को बताया कि गलत लेन में गाड़ी चलाना, प्रेशर

हॉर्न बजाना, बुलेट पटाखा निकालना और नशे की हालत में वाहन चलाना बेहद खतरनाक है। इससे

न केवल चालक बल्कि सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरा रहता है। विशेषकर रात्रि

के समय नशे में वाहन चलाने से हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

उन्होंने

कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर अनुशासन कायम करना, लोगों को नियमों के प्रति

जागरूक करना और हादसों पर रोक लगाना है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे

अभियान लगातार चलाए जाएंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त

कार्रवाई होती रहेगी। सोनीपत पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और

अनुशासन स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top