
सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हॉल में पुलिस आयुक्त ममता सिंह की अध्यक्षता में पुलिस व
व्यापारिक संगठनों की शनिवार को संयुक्त बैठक हुई। इसमें ज्वैलर्स, व्यापार मंडल, कैमिस्ट
और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा, नशाखोरी, अवैध
अतिक्रमण और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
पुलिस
आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी दुकानों व संस्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी
कैमरे लगाए जाएं, जिनकी नाइट विजन क्षमता और कम से कम तीन माह का बैकअप हो। नकदी सीमित
रखी जाए तथा अधिक नकदी को पुलिस सहायता से बैंक में जमा कराया जाए। किरायेदारों व कर्मचारियों
की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराई जाए।
चोरी का माल खरीदने वालों पर भी कार्रवाई
की जाएगी। नशाखोरी व अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। अब तक
400 से अधिक बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन कर वापस भेजा गया है। नशीले पदार्थों की बिक्री
या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आह्वान किया गया। ट्रैफिक
व्यवस्था सुधारने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामान की लोडिंग-अनलोडिंग रात
को करने, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के लिए अलग स्थान तय करने और स्कूल समय पर अतिरिक्त
पुलिस तैनाती की घोषणा हुई।
व्यापारिक
संगठनों ने नगर निगम के खराब कैमरों, अनाज मंडी क्षेत्र में जाम, छोटे बच्चों द्वारा
नशे में चोरी जैसी समस्याएं रखीं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि गश्त बढ़ाई जाएगी, संदिग्धों
की जांच हेतु ऑपरेशन आक्रमण जारी रहेगा और सभी खराब कैमरे दुरुस्त कराए जाएंगे। हाल
ही में पुलिस ने 11 मुठभेड़ों में अपराधियों को दबोचा है तथा हरियाणा में सबसे अधिक
मात्रा में मादक पदार्थ सोनीपत से बरामद हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
