Haryana

सोनीपत पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत तीन दबोचे

सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपित

सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग

घटनाओं में तीन आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। सभी को शनिवार को

न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

पहली

घटना में क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर घसौली निवासी

सुनील उर्फ मिश्र को पिपलीखेड़ा मोड़ के पास से दबोचा। उसके बैग की तलाशी में तीन किलो

गांजा बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

किया गया और अदालत में पेश कर एक दिन का रिमाण्ड मिला।

दूसरी

घटना में थाना सिविल लाइन पुलिस ने राठधाना निवासी आशीष को पकड़ा। वह गोहाना बाईपास

क्षेत्र में हेरोइन बेचने की फिराक में था। उसकी पैंट से पारदर्शी पोलीथिन में

7.50 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया

गया। उसे भी अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड मिला।

तीसरी

घटना में पुलिस उपायुक्त गोहाना के निर्देशन में सीआईए गोहाना टीम ने बिचपड़ी निवासी

रामसिंह को जागसी रोड रजबाहा पुलिया से पकड़ा। उसके पास से 428 ग्राम अफीम और 3 किलो

214 ग्राम चरस बरामद हुई। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने पर रामसिंह के खिलाफ

थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज कर अदालत से चार दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया

गया।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top