
सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की पुलिस ने अवैध हथियार रखने की दो अलग-अलग घटनाओं
में पांच आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने सभी आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया। पहली घटना गन्नौर की है। क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपी
नवीन उर्फ सरपंच निवासी गन्नौर को औद्योगिक क्षेत्र बड़ी से गिरफ्तार
किया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी पर पहले से भी
कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिनमें शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे शामिल
हैं। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
दूसरी कार्रवाई गोहाना में हुई। सीआईए गोहाना की टीम ने चार
युवकों-मोहित निवासी बुटाना, सुमित निवासी बिचपड़ी, सुमित निवासी गंगाना और विकास निवासी
खेड़ी दमकन को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये युवक
नाजायज असला लेकर गाड़ी में घूम रहे हैं। तलाशी में एक रिवॉल्वर और कई जिंदा राउंड
बरामद हुए। कोई भी आरोपी हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उन्हें
अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों
पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लगातार निगरानी और गश्त के माध्यम से ऐसे तत्वों पर नकेल
कसी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
