
सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-अंबाला
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सोनीपत के बहालगढ़ फ्लाईओवर की दिल्ली दिशा वाली सड़क
25 अक्तूबर की शाम 7 बजे से 26 अक्तूबर की सुबह 8 बजे तक मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सूचित किया है कि 10 नवम्बर तक जिले के
विभिन्न फ्लाईओवरों पर मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य मार्ग बंद रहेगा और
यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
एनएचएआई
अधिकारियों के अनुसार, यह मरम्मत कार्य सड़क की गुणवत्ता और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित
करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों
का उपयोग करें या यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें। कार्यक्रम के अनुसार, बहालगढ़
फ्लाईओवर (दिल्ली जाने वाली साइड) पर 25 अक्तूबर की शाम 7 बजे से 26 अक्तूबर की सुबह
8 बजे तक मरम्मत होगी। इसके बाद मुरथल फ्लाईओवर (दिल्ली से अंबाला दिशा) पर 27 से
28 अक्तूबर की रात तक काम चलेगा। फिर 5 से 6 नवम्बर तक पानीपत से दिल्ली दिशा की साइड
पर मरम्मत की जाएगी।
इसी
प्रकार गन्नौर फ्लाईओवर पर 7 से 8 नवम्बर की रात दिल्ली-पानीपत दिशा में मरम्मत कार्य
होगा, जबकि 9 से 10 नवम्बर की रात पानीपत से दिल्ली साइड का फ्लाईओवर बंद रहेगा। 25
अक्तूबर से 9 नवम्बर तक अलग-अलग तिथियों में इन फ्लाईओवरों पर कार्य होगा, जिससे विभिन्न
साइड में रात के समय यातायात प्रभावित रहेगा।
सोनीपत
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे मरम्मत अवधि में धैर्य रखें, यातायात नियमों
का पालन करें और पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें। पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह
ने बताया कि यातायात पुलिस की टीमें डायवर्जन स्थलों पर तैनात रहेंगी ताकि वाहनों की
आवाजाही सुचारू बनी रहे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय में यात्रा
करते समय सर्विस रोड का उपयोग करें या यथासंभव इन समयों में यात्रा से बचें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना