Haryana

सोनीपत: विधायक ने बारिश में गिरे मकानों का लिया जायजा,दी आर्थिक मदद

सोनीपत: विधायक निखिल मदान बरसात प्रभावित परिवारों को मदद करते हुए

सोनीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के वार्ड नंबर 2 के कोट मोहल्ला में भारी बरसात से टीले पर बने कई मकान गिरने से लोगों

को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। गुरुवार को विधायक निखिल मदान मौके पर पहुंचे और हालात

का जायजा लिया। उनके साथ निगम आयुक्त हर्षित कुमार, निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर और

संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक

ने प्रभावित परिवारों को निजी कोष से 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और आश्वासन

दिया कि प्रदेश सरकार से भी मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग

द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर पीड़ित

परिवारों को सरकारी मदद दिलाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि कोट मोहल्ला

का यह इलाका लंबे समय से आबाद है और पुराने मकानों की नींव बरसात के कारण कमजोर हो

गई थी। समय रहते मकानों को खाली करवा लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई। हालांकि कई

घरों का मलबा नीचे बने रिहायशी घरों पर गिरने से संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

निगम

आयुक्त ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रभावित हिस्सों से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया

है। बरसात बंद होने के बाद टीले की दीवार को मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञ स्थल का निरीक्षण कर कंक्रीट से दीवार को पक्का करने

की योजना पर काम करेंगे।

इस मौके

पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और निगम अधिकारी मौजूद रहे। स्थिति पर प्रशासन लगातार

नजर रखे हुए है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top