Haryana

सोनीपत: विधायक पवन बने हरियाणा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष

सोनीपत: नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन खरखौदा

सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

ओलंपिक भवन पंचकूला में बीते दिनों हरियाणा कर्राटे एसोसिएशन का

चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में विधायक पवन खरखौदा को अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव में जस कालरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार, सूर्यदेव, कुमारी अंजली को उपाध्यक्ष,

अनूप सिंह को महासचिव, अनिल भारद्वाज, अंकित जागलान व कमलेश नेहरा को सह सचिव, मोहित

को कोषाध्यक्ष व नरवीर मलिक, विवेक कुमार, ललित बेदी व जयदेव को कार्यकारिणी सदस्य

के रूप में चुना गया।

चुनाव

में एसोसिएशन के अधिकृत सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मतदान प्रक्रिया को सफल

बनाया। यह चुनाव पूर्णत: निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नियुक्त

चुनाव अधिकारी रविन्द्र पानू, सह सचिव हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन, नीरज तंवर उपाध्यक्ष

हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन व योगेश कालरा, महासचिव कर्राटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की देखरेख

में आयोजित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन खरखौदा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते

हुए आश्वासन दिया कि हरियाणा में खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव

प्रयास किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top