
सोनीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत विधायक निखिल मदान ने जटवाड़ा स्थित गौशाला में शुक्रवार
को 59 लाख 26 हजार 500 रुपए का चेक सौंपा। यह राशि हरियाणा सरकार और गऊ सेवा आयोग द्वारा
गौशाला को अनुदान स्वरूप प्रदान की गई है। इस मौके पर विधायक निखिल मदान ने कहा कि गऊ माता की सेवा धरती
पर सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। भाजपा सरकार गोवंशों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर
पूरी तरह गंभीर है।
प्रदेशभर की पंजीकृत गौशालाओं को अनुदान राशि दी जा रही है, ताकि
गौवंशों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि इस अनुदान से गौशाला में हरे
चारे की उपलब्धता और देखभाल की अन्य सुविधाओं में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। साथ ही
नगर निगम भी सोनीपत शहर से बेसहारा गोवंशों को पकड़कर नंदीशालाओं में भेजने का काम
कर रहा है।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में
जो वादे किए थे, उन्हें धरातल पर उतार रही है। गोवंशों के लिए सुविधाएं बढ़ाना इसी
दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी और गौशाला कमेटी
के सदस्य सुरेश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, महताब सिंह,अशोक गर्ग ,दीपक गुप्ता, महेंद्र
मंगला, अरविंद मित्तल, नीरज वर्मा, अनिल जैन, मनिंदर सिंह, सुमित,भीम सिंह, महेंद्र,
सुरेंद्र, पवन तनेजा, सागर चोपड़ा, सतीश दहिया, संजीव कुमार, तरुण कुछल, राजेश गुप्ता
आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
