Haryana

सोनीपत: विधायक कृष्णा ने लोगों की समस्याएं, दिया विकास का भरोसा

सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलावत से मुलाकात करते हुए ग्रामीण

सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राई हलके की जनता से सीधे संवाद व समस्याओं के समाधान के उद्देश्य

से विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को विशेष जनता दरबार का आयोजन किया। दरबार में

क्षेत्र के अनेक ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे, जिन्हें विधायक ने गंभीरता से

सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान आरएमपी डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी समस्याएं रखीं। जैनपुर

गांव के सरपंच परविन्द्र ने व्यायामशाला, आंगनवाड़ी केन्द्र व तालाब के अधूरे निर्माण

कार्यों को पूरा कराने की मांग की, जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग को कार्य शीघ्र

आरंभ करने को कहा। ताजपुर के सरपंच सुरेन्द्र ने गांव में बंदरों के आतंक से अवगत कराया

और उन्हें पकड़वाने की मांग की, क्योंकि बंदर लोगों को काटने व कपड़े उठा ले जाने जैसी

घटनाएं कर रहे हैं।

विधायक कृष्णा गहलावत ने भरोसा दिलाया कि हलके के विकास में

कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है

और जनता निःसंकोच अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ सकती है। उन्होंने कहा कि हर कार्य

को प्राथमिकता दी जाएगी, यदि विलंब हो भी जाए, तो कार्य अवश्य होगा। इस अवसर पर जसपाल

खेवड़ा, योगेश जठेड़ी, बलराम पंडित जाजल, अमित नाहरा, रणसिंह पलड़ी, पुनीत राई, जयवीर

रामबीर, नरेंद्र खेवड़ा आदि नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top