Haryana

सोनीपत: विधायक ने जनता दरबार में सुनी 170 शिकायतें

सोनीपत: देवा  सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कैंप कार्यालय में विधयक देवेंद्र को आशीर्वाद देती मातृशक्ति

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को गन्नौर स्थित देवा

सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कैंप कार्यालय परिसर में जन संवाद कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय

जनता दरबार लगा क्षेत्र के लगभग 170 लोगों की शिाकायतें सुनी। विधायक ने समाधान के

निर्देश दिए हैं।

जनता दरबार में मुख्य रूप से बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति में

बाधा, सड़क निर्माण, पेंशन वितरण में देरी, सफाई व्यवस्था, सीवरेज जाम, सरकारी योजनाओं

में नाम न जुड़ना जैसी समस्याएं सामने आईं।

कई वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं ने पेंशन

व राशन कार्ड से संबंधित परेशानियों को रखा। विधायक कादियान ने अधिकतर समस्याओं को

मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर हल करवाया। वहीं कुछ मामलों को तुरंत लिखित

रूप में नोट कर विभागीय अधिकारियों को देते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी भी समस्या

के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए वह स्वयं हर सप्ताह अलग-अलग

स्थानों पर जनता दरबार लगाएंगे। उनका उद्देश्य प्रशासन को जनता के करीब लाना है, ताकि

विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जा सके। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश

दिए कि जनहित से जुड़े किसी भी मामले में लापरवाही या देरी को बिल्कुल सहन नहीं किया

जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top