Haryana

सोनीपत: विधायक व मेयर ने शुरू किए सवा चार करोड़ के विकास कार्य

सोनीपत सोनीपत विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन विकास कार्यो को आरंभ करवाते हुए

सोनीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड नंबर 4 स्थित सेक्टर 15 के हाउसिंग बोर्ड

क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़ कर शुक्रवार

को शुभारंभ किया। इस अवसर पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, जिला प्रवक्ता त्रिभुवन कौशिक

सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने दोनों जन प्रतिनिधियों

का फूलमालाओं से स्वागत कर क्षेत्र में शुरू हुए कार्यों के लिए आभार जताया।

विधायक

निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर 15 चौक हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में राजू डेयरी वाली गली

तथा पूरे सेक्टर 15 और हाउसिंग बोर्ड के बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेन नंबर

6 तक वर्षा जल निकासी लाइन (स्टॉर्म वाटर लाइन) बिछाने का कार्य आरंभ किया गया है।

यह कार्य लगभग 4 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। इसके बाद इस क्षेत्र को

बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

उन्होंने

कहा कि अपने मेयर कार्यकाल में उन्होंने सेक्टर 15 की मुख्य बाजार की सड़क पर वर्षा

जल निकासी लाइन बिछवाई थी, परंतु तकनीकी कारणों से ड्रेन नंबर 6 से उसका जुड़ाव नहीं

हो पाया था। अब इस परियोजना के अंतर्गत डीएवी स्कूल रोड की लाइन को ड्रेन नंबर 6 से

जोड़ा जाएगा, ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।

मेयर

राजीव जैन ने बताया कि शहर में बरसात के मौसम में जल भराव वाले सभी स्थानों को चिन्हित

किया गया है और वहां शीघ्र समाधान हेतु निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में सेक्टर 15 की विभिन्न सड़कों पर 4 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से वर्षा

जल निकासी लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। यह लाइन ओसराम चौक और सिविल अस्पताल

के आगे से होते हुए ड्रेन नंबर 6 में जोड़ी जाएगी।

उन्होंने

निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि

जल्द ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में वर्षा जल निकासी तथा सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या को

स्थायी रूप से समाप्त किया जाएगा। इस अवसर पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, जिला प्रवक्ता त्रिभुवन कौशिक, सुमित

बत्रा, सागर चोपड़ा, पवन तनेजा, राजेश गर्ग, रवि ग्रोवर, अनिल पुष्करणा, तुषीर प्रधान

आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top