
सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न
हुआ, जिसमें संगठनात्मक विस्तार के साथ आगामी आंदोलनों की रूपरेखा भी तय की गई। रविवार
को यूनियन के चुनाव में सुनीता को प्रधान, मुकेश को उप प्रधान, रेखा को सचिव, शकुंतला
को सहसचिव और सुमन को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं दर्शना, शीला, कमलेश, कांता, सोनिया
और सरोज को कमेटी सदस्य बनाया गया।
सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि तीन अगस्त को पानीपत में शिक्षा
मंत्री महीपाल ढांडा के आवास पर होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन में सोनीपत से सेंकड़ों
वर्कर्स भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त 24 जुलाई को गोहाना, कथूरा और मुंडालना की वर्कर्स
परशुराम पार्क में एकत्र होकर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के आवास पर प्रदर्शन कर
ज्ञापन सौंपेंगी। 26 जुलाई को सिविल अस्पताल सोनीपत में जिले के सभी खंडों की वर्कर्स
एकत्र होकर विधायक के आवास की ओर प्रदर्शन करेंगी।
सम्मेलन को प्रदेश महासचिव जय भगवान, सीटू नेता आनंद शर्मा,
जिला प्रधान अनिता और उप प्रधान सोना देवी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया
कि सरकार मिड डे मील वर्कर्स का शोषण कर रही है कई महीने से मानदेय नहीं मिला, वर्दी
राशि स्कूलों को नहीं भेजी गई, और मानदेय में कटौती की जा रही है। उन्होंने 12 महीने
के वेतन और न्यूनतम 26 हजार रुपये प्रतिमाह की मांग करते हुए सेवानिवृत्ति और दुर्घटना
सहायता की व्यवस्था की भी जरूरत बताई। सरकार की नीतियों से स्कूलों के बंद होने और
महिला वर्कर्स के भविष्य पर खतरा बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
