Haryana

सोनीपत: मेयर ने बिजली अधिकारियों को बताई समस्याएं

सोनीपत: यूएचबीवीएन         मुख्य अभियंता पलविंद्र सिंह के साथ बैठक मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में बिजली संकट और बुनियादी ढांचे की जर्जर स्थिति

को लेकर नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन)

के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। मंगलवार को हुई बैठक में बिजली आपूर्ति को मजबूत

बनाने और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई जरूरी निर्णयों और सुझावों पर चर्चा

हुई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य अभियंता पलविंद्र सिंह ने की। मेयर

राजीव जैन ने कहा कि बिजली ढांचे की कमजोर स्थिति के कारण अघोषित कटौती, लो वोल्टेज

और बार-बार तार टूटने की समस्याएं सामने आती हैं। उन्होंने ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड

होने, उनकी जमीन पर स्थिति और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सुझाव दिया कि ट्रांसफार्मरों

की फैंसिंग अनिवार्य की जाए ताकि दुर्घटनाएं न हों।

सड़कों के किनारे पड़े क्षतिग्रस्त खंभों को भी जल्द हटाने

की मांग की गई क्योंकि ये दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। जैन ने पुरानी अनाज मंडी, आईटीआई,

लहराड़ा, राठधना रोड, जाट जोशी, गोहाना रोड, मॉडल टाउन, मुरथल रोड, सेक्टर-2, 8 और

12 में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करने हेतु चिन्हित जमीन पर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह

किया। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता गीतू राम, कार्यकारी अभियंता रणबीर, अश्वनी कौशिक,

प्रदीप, आशीष दहिया, उपमंडल अभियंता प्रदीप खोखर (सिटी-2 मॉडल टाउन), निर्मल सहित कई

अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top