
सोनीपत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना
में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने समाज को उनके
आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जैसे ऋषियों ने अपने
तप, ज्ञान और लेखनी से समाज को सत्य, मर्यादा और कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर किया।
रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है।
मंगलवार को मंत्री
ने वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी को अपने कोटे से 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया।
उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेरणा का दिन है। महर्षि वाल्मीकि
जी का जीवन बताता है कि सही दिशा और सत्कर्मों से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को बदल
सकता है।
उन्होंने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कर करोड़ों
भारतीयों की आस्था को साकार किया है। यह मंदिर केवल स्थापत्य नहीं, बल्कि संस्कृति,
आस्था और एकता का प्रतीक है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनुसूचित
जातियों को दो वर्गों वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति में विभाजित कर समान
अवसर सुनिश्चित किए हैं।
सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी
आयोग का गठन किया गया है। इसके साथ बीमा व सहायता योजनाएं भी लागू हैं। उन्होंने कहा
कि सरकार ने गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना,
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना, अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना और मेधावी छात्रवृत्ति योजनाएं
शुरू की हैं। समाज सेवा, समरसता और शिक्षा के माध्यम से ही महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों
को साकार किया जा सकता है।
उन्होंने
जनसमूह से आग्रह किया कि 17 अक्टूबर को राई में प्रधानमंत्री की रैली में अधिक से अधिक
संख्या में पहुंचें।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी डॉ किरण कलकल, भाजपा जिलाध्यक्ष
बिजेन्द्र मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, इंद्रजीत विरमानी, भलेराम नरवाल,
बलराम कौशिक, कृष्ण सैनी, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, सन्दीप सैनी, डॉ रमेश कश्यप,
नरेन्द्र गहलावत, रणधीर लठवाल, रीना शर्मा, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, हवा सिंह वर्मा, सूरजमल
शर्मा, जगबीर जैन, शेर सिंह बेडवाल, भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, राजेश भावड,
प्रदीप बड़वासनी, अरुण बड़ौक, प्रसन्नी देवी, कमलेश सैनी, नरेश देवी, विजय पुलस्तस्य,
बलवंत नागपाल, धुला राम आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
