
सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एनएच-44 पर स्थित
एक ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े मजदूर को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में
मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के
दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी
है।
मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी जय सिंह मुखिया के रूप में हुई है। मृतक
के साथी जय राम मुखिया ने बताया कि दोनों काम के सिलसिले में बहालगढ़ आए थे और ढाबे
के पास सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज स्पीड से आई बस ने जय सिंह को टक्कर मार दी। जय
राम बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ड्राइवर थोड़ी देर के लिए रुका, घायल को अस्पताल पहुंचाया
और फिर बस लेकर फरार हो गया। निजी
अस्पताल से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। एएसआई सुभाष और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
जय राम मुखिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
