
नशा मुक्त
अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में पोस्टर बनाओ, नारा लेखन
सोनीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में बुधवार को नशा मुक्त
अभियान और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन हुआ। छात्राओं ने पोस्टर बनाकर,
नारे लिखकर और सामूहिक शपथ लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया, वहीं तिरंगा यात्रा से राष्ट्रप्रेम
की भावना जगाई।
राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में नशा मुक्त भारत अभियान
के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, सामूहिक प्रतिज्ञा और ई-शपथ कार्यक्रम आयोजित
हुए। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों
से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शराब, तंबाकू,
गुटखा और नशे के अन्य रूप शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं,
इसलिए युवाओं को शिक्षा, खेल और रोजगार की ओर बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नशा
छोड़ने वालों के लिए परामर्श, पुनर्वास केंद्र और चिकित्सकीय सहायता की जानकारी दी
गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश अंतिल ने छात्राओं से अपने घर-परिवार और पड़ोस में भी
नशा मुक्ति का संदेश फैलाने की अपील की।
इसके बाद छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा
यात्रा निकाली गई, जिसे जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि
यह अभियान राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाए और हर घर में तिरंगा लहराया जाए। तिरंगा
यात्रा ने नागरिकों में एकता और ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और स्थानीय
गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
