Haryana

सोनीपत: स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा चौक की उपेक्षा पर शंख बजाकर प्रदर्शन

सोनीपत: पार्षद संजय बड़वासनिया और ब्राह्मण नेता मुकेश शर्मा प्रदर्शन करते हुए

सोनीपत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के मुरथल रोड स्थित श्रीराम शर्मा चौक पर सौंदर्यकरण

कार्य में लापरवाही और डीपीसी हटाने के विरोध में बुधवार को जिला पार्षद संजय बड़वासनिया

और ब्राह्मण नेता मुकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। मुरथल चौक पर शंख

बजाकर और घंटी बजाते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को जागरूक करने का संदेश दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि श्रीराम शर्मा न केवल संविधान

सभा के सदस्य थे, बल्कि संयुक्त पंजाब में विपक्ष के नेता भी रहे। उन्होंने नेताजी

सुभाष चंद्र बोस के साथ स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई। ऐसे महान स्वतंत्रता

सेनानी के नाम पर बने चौक की अनदेखी समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदर्शन के बाद कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक से वार्ता

की गई। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को अपने कार्यालय बुलाया और नगर निगम के अभियंता को

मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि चौक का सौंदर्यकरण

भव्य और सम्मानजनक तरीके से किया जाएगा। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया और मुकेश शर्मा

ने प्रशासन से मांग की कि स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली सभी विभूतियों के

नाम पर बने चौराहों और प्रतिमाओं का समुचित रख-रखाव व सौंदर्यकरण किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top