Haryana

सोनीपत:आपसी रंजिश में मजदूर पर जानलेवा हमला, छह पर केस

सोनीपत: पीड़ित घायल मोनू अस्पताल में

सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

जिले में आपसी रंजिश के चलते एक मजदूर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मोनू, जो मेहनत-मजदूरी

करता है, गंभीर रूप से घायल होकर खानपुर मेडिकल में इलाजरत है। पुलिस को दी गई शिकायत

में मोनू ने छह लोगों पर हमला और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की प्राथमिकी थाना

बरोदा में दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोनू

ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में पानीपत के विकास नगर में रह रहा था।

12 अक्टूबर

2025 को वह अपने ताऊ सतबीर के पास गांव गंगाणा आया हुआ था। उसी दिन रात लगभग 11 बजे

गांव गंगाणा के अमित ने उसे फोन करके गांव के अड्डे पर बुलाया। वहां अमित के साथ धर्मबीर,

परविन्द्र, आशीष, आशु गंगाणा और एक अन्य अज्ञात युवक मौजूद थे। सभी के हाथों में लाठी-डंडे

थे।

मोनू

ने बताया कि जब उसने वापसी का प्रयास किया, तो सभी ने मिलकर उसे खाली प्लॉट में ले

जाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कहा कि इन लोगों से उसकी छह-सात साल

पहले कहासुनी हुई थी और उसी रंजिश के कारण यह हमला किया गया।

घटना

की सूचना मिलने पर एएसआई कृष्ण पुलिस चौकी बुटाना की टीम मौके पर पहुंची। घायल मोनू

को पहले सरकारी अस्पताल गोहाना ले जाया गया और बाद में खानपुर कलां रेफर किया गया।

पुलिस टीम ने वहां मोनू से बयान लिया। मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर पर कुल 11 चोटें

दर्ज की गईं, जिनमें होंठ पर जख्म, आंखों के नीचे सूजन, पीठ, बांह, पैर और शरीर के

अन्य हिस्सों पर ब्लंट चोटें शामिल हैं। मामले की तफ्तीश एएसआई विनोद को सौंपी गई है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को

काबू करने का दावा किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top