
सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में तिरंगे का सम्मान और नागरिकों
में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हरियाणा में हर घर तिरंगा अभियान
की शनिवार को जोरदार शुरुआत की गई। जिले में इस अभियान का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री अरविंद
शर्मा ने भारत माता की जय के नारों के साथ किया।
जिला परिषद हॉल से शुरू हुए इस अभियान में अरविंद शर्मा ने
कहा कि यह अभियान नागरिकों में देश के प्रति प्रेम, एकता और जागरूकता जगाने का माध्यम
बनेगा। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराकर
राष्ट्रीय भावना को जीवंत करें।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव
अंतर्गत यह अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलेगा पहला चरण 2 से 8 अगस्त,
दूसरा 8 से 12 अगस्त और तीसरा चरण 12 से 15 अगस्त तक। इस दौरान रैलियां, झंडारोहण,
सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, जनसंपर्क व डिजिटल भागीदारी जैसे विविध आयोजन
होंगे।
सारवान ने कहा कि शिक्षण संस्थानों, युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं,
खेलजगत, एनएसएस, एनसीसी, आरडब्ल्यूए और आम जनता की भागीदारी से अभियान को जन आंदोलन
बनाया जाएगा। इस वर्ष तिरंगा राखी, जवानों को पत्र लेखन, स्वच्छता जोड़ो अभियान तथा
रंगीन तिरंगा लाइटिंग जैसी नई गतिविधियां भी जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल
बैठक में सभी राज्यों को अभियान की प्रगति रिपोर्ट और तस्वीरें वेबसाइट व ईमेल पर भेजने
के निर्देश दिए गए हैं। अंत में, उपायुक्त ने सभी विभागों और नागरिकों से इस अभियान
में पूर्ण सहयोग की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
