Haryana

सोनीपत: उपायुक्त ने हरियाली बढ़ाने के लिए चलाया पौधारोपण अभियान

सोनीपत: सेवा पखवाड़ा के तहत उपायुक्त सुशील  सारवान पौधारोपण करते हुए

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

सेवा पखवाड़ा के तहत उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरुवार को राजस्व कॉलोनी में पौधारोपण

किया। इस मौके पर उप वन संरक्षक रेनू बाला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त

ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में मोरिंगा और आंवला के पौधे लगाए

जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोरिंगा को सुपरफूड माना जाता है, इसमें विटामिन, कैल्शियम,

पोटैशियम और प्रोटिन भरपूर मात्रा में होता है। वहीं आंवला प्राकृतिक शक्ति का बड़ा

स्त्रोत है, जिसके नियमित सेवन से सेहत और तंदुरूस्ती में सुधार होता है। कार्यक्रम

के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पौधारोपण अभियान को व्यापक

स्तर पर चलाएं, ताकि हरियाली बढ़े और लोगों को प्राकृतिक औषधीय गुणों वाले पौधों का

लाभ मिल सके। इस मौके पर रेंज वन अधिकारी नरेश, रोशन हुड्डा और अन्य लोग भी उपस्थित

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top