-फर्जी
एफआईआर भेजकर दी गई गिरफ्तारी की धमकी, साइबर थाना सख्त
सोनीपत, 19 जून (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने सोनीपत जिले के गन्नौर उपमंडल के गांव नया बांस
निवासी एक युवक को फर्जी एफआईआर के नाम पर तीन दिनों में 3.87 लाख रुपये का चूना लगा
दिया। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी की धमकी
दी और फिर वॉट्सऐप पर फर्जी प्राथमिकी भेजकर रुपये ऐंठे।
पीड़ित विकास ने बताया कि पांच जून को उसे एक कॉल आई। कॉल
करने वाले ने खुद को करोल बाग पुलिस चौकी नंबर 64 से सत्य यादव नामक अधिकारी बताया
और कहा कि जीबी रोड पर एक युवती को ड्रग्स बेचते पकड़ा गया है और उसके संबंध में विकास
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके बाद वीडियो कॉल कर धमकाया गया कि पुलिस उसे गिरफ्तार
करने आ रही है। डर के मारे विकास ने आरोपी के कहने पर केस बंद करवाने के नाम पर पहले
7,210 और फिर 10,600 रुपये ट्रांसफर किए।
आरोपी लगातार पैसों की मांग करता रहा और विकास ने 5 से 7 जून
तक नौ बार में कुल तीन लाख 87 हजार 410 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
13 जून को एक और संदिग्ध कॉल के बाद विकास को ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद उसने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और
फिर साइबर थाना सोनीपत में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मोबाइल नंबरों,
वॉट्सऐप कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
