
सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना
में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने क्षेत्र
में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और पंचायतों की मांगों को पूरा करते हुए अपने स्वैच्छिक
कोष से दो करोड़ रुपए की राशि जारी की है। यह राशि गौशालाओं, मंदिरों, समितियों और
पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।
शुक्रवार
को जारी विवरण के अनुसार, नंदीग्राम सेवा संस्थान को शैड निर्माण के लिए 11 लाख, गायत्री
शक्तिपीठ को शैड, सीढ़ियां व बरामदा निर्माण हेतु 11 लाख, गांव न्यात स्थित धर्मशाला
में द्वार व चारदीवारी के लिए 1.61 लाख, शिवाला मस्तनाथ मंदिर के सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार
के लिए 15 लाख तथा बली ब्राह्मणान की गौशाला में शैड निर्माण हेतु 11 लाख रुपए दिए
गए हैं।
इसी
प्रकार, कासंडा स्थित गौशाला को 16 लाख, गोहाना मेन बाजार में सनातन धर्म समिति को
सामुदायिक हाल कार्य पूरा करने हेतु 15 लाख, धानक समाज सुधार शिक्षा सभा को भवन व लाइब्रेरी
निर्माण हेतु 15 लाख और तिहाड मलिक स्थित मंदिर एवं गौशाला को 11 लाख रुपए जारी किए
गए हैं।
इसके
अतिरिक्त, रोहिल्ला टांक क्षत्रिय सभा भवन में कार्यों के लिए 11 लाख, वाल्मीकि त्रिकालदर्शी
सोसायटी को भवन निर्माण हेतु 11 लाख, परशुराम जनकल्याण ट्रस्ट को जीर्णोद्धार के लिए
11 लाख, गठवाला खाप पंचायत को अधूरे काम पूरे करने हेतु 11 लाख, ग्राम पंचायत कासंडी
को अंबेडकर भवन हेतु 11 लाख, भटगांव की गौशाला को 11 लाख, मोहाना की सेवा समिति को
द्वार व शौचालय हेतु 11 लाख, सलारपुर माजरा को धर्मशाला निर्माण हेतु 11 लाख तथा जवाहर
लाल नेहरू विद्यालय गोहाना को ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि यह राशि आमजन की सुविधाओं पर खर्च होगी और भविष्य में भी सहयोग जारी
रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
