
सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा
पखवाड़ा अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिले में विशेष प्रचार
अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक और भजन पार्टियां
गांव-गांव जाकर गीत, रागनियों और भजनों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं और
जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दे रही हैं।
बुधवार
रात को पिनाना, कुण्डल, सांदल कलां, जसराना, गढ़ी हकीकत, बैयांपुर और मोई माजरी गांवों
में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें ग्रामीणों को आयुष्मान भारत चिरायु योजना, प्रधानमंत्री
आवास योजना, जनधन योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना, कौशल विकास
योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, अंत्योदय परिवार उत्थान
योजना, विवाह शगुन योजना, लाड़ली योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, जल संरक्षण,
पोषण अभियान और नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
ग्रामीणों,
विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि गीतों
व रागनियों के जरिए योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मिलती है। कलाकारों ने युवाओं
से नशे से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और जल बचाने का संकल्प लेने का आह्वान
किया। महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जुड़ी योजनाओं की विशेष जानकारी दी गई।
जिला
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान दो अक्टूबर
तक जारी रहेगा। अभियान के तहत सभी सूचीबद्ध पार्टियां जिले के प्रत्येक गांव में जाकर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं
के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही जल बचाओ, पौधारोपण और नशा मुक्ति
जैसे अभियानों पर भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित
न रहे और समाज व प्रकृति को बचाने में सभी योगदान दें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
