Haryana

सोनीपत: विधानसभा समिति ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, सुधार निर्देश जारी

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति सदस्य निरीक्षण करते हुए

सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला

मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर गुरुवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति के चेयरमैन

रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने अधिकारियों संग बैठक की और सुधार

के लिए समयबद्ध निर्देश दिए। समिति

कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों से मिली, जहां मरीजों और विद्यार्थियों को दी जा रही

सुविधाओं की समीक्षा हुई। पीजीआई निदेशक डॉ. जेसी दुरेजा ने संस्थान की रूपरेखा प्रस्तुत

की। सेंट्रल एसी की समस्या पर समिति ने सवाल उठाए, जिस पर छह माह में दुरुस्ती के आदेश

दिए गए।

बैठक

के बाद ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लैब, क्लासरूम सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया।

कार्डियो और न्यूरो सर्जन पदों की रिक्तता पर रिपोर्ट मांगी गई। निदेशक ने बताया कि

योग्य चिकित्सकों की कमी के कारण कुछ मरीजों को रोहतक रेफर करना पड़ता है, हालांकि

संख्या सीमित है। बिजली की समस्या, सड़कों, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज और रखरखाव पर भी चर्चा

हुई। समिति ने रोहतक मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर इंजीनियरिंग विंग स्थापित करने की सिफारिश

की। विभागीय निदेशक यशेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडब्ल्यूडी के

सहयोग से इंजीनियरिंग विंग गठित किए जाएंगे और कर्मचारियों के लिए आवास भी उपलब्ध होंगे।

कॉलेज

में दैनिक ओपीडी 2300 मरीज पार कर चुकी है, आईपीडी 80 तक पहुंची है। इस वर्ष

17,200 सर्जरी और 3,500 प्रसव हो चुके हैं। प्रतिदिन 30 एमआरआई की जा रही हैं और

90 प्रतिशत दवाएं उपलब्ध हैं। समिति ने बिजली, सीवर, क्वार्टर सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं

को एक सप्ताह से छह माह में सुधारने की समयसीमा तय की। साथ ही गोहाना-गन्नौर-खानपुर

कलां मार्ग का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

दौरा

स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं की गुणवत्ता सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समिति

की सिफारिशें राज्य सरकार को भेजी जाएंगी और समय पर बजट उपलब्ध कराने पर भी बल दिया

गया। इस मौके पर विधायक इंदुराज नरवाल, रेनू बाला, रणधीर पनिहार, देवेंद्र अत्री, कृष्ण

कुमार, हरिंदर सिंह, बलराम डांगी, देवेंद्र हंस तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top