
सोनीपत, 26 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में सेक्टर 27 की अपराध
शाखा ने एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से एक नाबालिग है। गिरोह आदर्श नगर के एक बंद मकान से कीमती जेवरात और नकदी की
चोरी के बाद सामान बेचने की फिराक में था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दोनों
को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी हैं और अमीर बनने की चाह में
जुर्म की राह पर चल पड़े।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी
पहले उन घरों की टोह लेते हैं, जिन पर लंबे समय से ताला लगा हो। झाड़ू न लगना, अखबार
जमा होना और बाहर गंदगी फैली होना ऐसे संकेत होते हैं, जिनसे उन्हें मकान खाली होने
का अंदेशा होता है। मौके की तलाश के बाद चोरी को अंजाम दिया जाता है।
गिरफ्तार युवक रवि, मूलतः बिहार
के समस्तीपुर का निवासी है और सोनीपत में गंदे नाले के पास रह रहा था।
रवि ने कई चोरी
की वारदातें स्वीकार की हैं और खुद को पेशेवर चोर बताया है। उसके साथ पकड़ा गया दूसरा
आरोपी नाबालिग है। गिरोह के दो सदस्य मणी और साहिल फरार हैं। पुलिस ने
बताया कि मणी की गिरफ्तारी के बाद 8 से 10 बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है। सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत
सिंह ने गुरुवार को बताया कि बरामद सामान में सोने-चांदी के जेवर, नकदी और एक लोहे
का औजार शामिल है, जिसका उपयोग चोरी के दौरान हुआ। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश में क्राइम यूनिट जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
