Assam

बरपेटा में डॉ. भूपेन हजारिका की जयंती पर गीत और नृत्य का आयोजन 7 को

बरपेटा (असम), 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के आयोजन के लिए महज एक दिन शेष है। सुधाकंठ की जन्म शताब्दी मनाने के लिए बरपेटा जिले में अनोखा और अभिनव गतिविधियों की योजना बनाई गई है। बरपेटा में डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘रंगघर बरपेटा’ के सौजन्य से ‘एनिशा भूपेन दा गान’ शीर्षक के तहत गीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बरपेटा के एक प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगघर बरपेटा के प्रयास और बरपेटा के संगीत प्रेमियों के सहयोग से आगामी 7 सितंबर की मध्य रात को पांचाली चौक इलाके में एनिशा भूपेन दा गान शीर्षक के तहत अभिनव कार्यक्रम के आयोजन में रंगघर के कलाकार व्यस्त हो गये हैं। इस अवसर पर रविवार की मध्यरात्रि को डॉ. भूपेन हजारिका के लाखों प्रशंसकों और गायकों-गायिकाओं द्वारा रात 12 बजे समवेत स्वर में उनका कालजयी गीत ‘मनूहे मानुहर बाबे’, अहो हो महो हो, विस्तृण पाररे, अग्नियुगर फिरिंगति मई, नामि आहा सुंदरर सेना आदि कालजयी गीत कलाकार गाएंगे।

भूपेन हजारिका के गीतों के अलावा कलाकार गीत के आधार पर कई नृत्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। बरपेटा नगर की धड़कन के रूप में पांचाली चौक में आयोजित होने वाले इस एनिशा भूपेन दा के गान शीर्षक कार्यक्रम को लेकर सत्रनगरी बरपेटावासी बेहद उत्सुक हैं।————————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top