
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय
जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सोमवार को स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात
कर नई जीएसटी व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और सरकार
द्वारा किए गए बदलावों की जानकारी दी।
बडौली
ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार व्यापारियों को सुविधा देने और उनके हितों
की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई जीएसटी व्यवस्था का उद्देश्य कर प्रणाली को
सरल और पारदर्शी बनाना है, ताकि छोटे और मध्यम व्यापारी भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी दरों में किए गए संशोधन से व्यापार जगत को राहत
मिली है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
प्रदेशाध्यक्ष
ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों और उद्यमियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानती
है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
सरकार लगातार संवाद और सहयोग की नीति पर काम कर रही है, जिससे कारोबार का माहौल और
बेहतर बनेगा।
बैठक
में मौजूद व्यापारियों ने भी अपनी राय रखते हुए नई जीएसटी व्यवस्था की सराहना की। उनका
कहना था कि नई प्रणाली से व्यापार करना आसान हुआ है और उन्हें कई स्तर पर राहत मिली
है। व्यापारियों ने प्रदेशाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि वे सरकार की
नीतियों का पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय व्यापार मंडल के
प्रतिनिधि और अनेक उद्योगपति मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
