Haryana

सोनीपत: पानी निकासी की मांग बीडीपीओ दफ्तर पर धूना प्रदर्शन

सोनीपत: जिला पार्षद संजय बड़वासनिया बीडीपीओ दफ्तर के बाहर धुना लगाकर प्रदर्शन करते हुए।

सोनीपत, 17 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के खिजरपुर जाट माजरा गांव में पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत

स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। तपती गर्मी में बीडीपीओ कार्यालय

के बाहर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया और ब्लॉक समिति सदस्य विकास शर्मा ने मंगलवार

को बाबा वाला धूना लगाकर धरना शुरू किया।

प्रदर्शनकारियों

ने आरोप लगाया कि गांव में तीन पाउंड सिस्टम के तहत करीब 50 से 60 लाख रुपये की लागत

से तालाब बनाए गए थे, लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। बारिश में गांव

में जलभराव हो जाता है, जिससे बदबूदार पानी और दलदली हालात ग्रामीणों को भारी परेशानी

में डाल रहे हैं। जिला

पार्षद संजय बड़वासनिया का कहना है कि वह ढाई वर्षों से जिला परिषद की बैठकों में इस

मुद्दे को उठा रहे हैं। 13 अप्रैल को भी उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच

के लिए एसडीओ पंचायती राज, सचिन कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई

नहीं की। इसी के विरोध में यह अनोखा प्रदर्शन किया गया।

बड़वासनिया

ने पंचायत विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधिकारियों को खुली

बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी से विकास कार्यों में बाधा

आ रही है और जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनी जा रही। मौके

पर पहुंचे बीडीपीओ अंकुर और एसडीओ सचिन कुमार ने पांच दिनों के भीतर कार्य शुरू करवाने

का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन दो घंटे बाद समाप्त कर दिया गया। बड़वासनिया ने

चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो दोबारा प्रदर्शन होगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top