Haryana

सोनीपत: सुप्रीम नाम से नकली पाइप बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा

सोनीपत: पुलिस द्वारा शिकायत पर छापा मारकर बरामद किए हुए पाइप

सोनीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के बड़ी थाना क्षेत्र के एचएसआईआईडीसी बड़ी फेस-1 स्थित कंपनी नंबर 221 में नकली

पाइप बेचने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर छापा मारकर 125 पाइप बरामद

किए और आरोपी के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया।

द सुप्रीम

इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि रीशू मिश्रा ने शिकायत दी थी कि उक्त कंपनी सुप्रीम

ब्रांड का नकली मार्का लगाकर पाइप बेच रही है।

पुलिस उप-निरीक्षक बिट्टू रावल टीम के

साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान नकली पाइप जब्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान वीडियो

साक्ष्य भी संकलित किए गए। पुलिस ने बताया कि यह अपराध कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा

63 के अंतर्गत आता है। मामले की जांच एसआई अशोक की निगरानी में की जा रही है। आरोपी

की तलाश जारी है।

शिकायतकर्ता ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए गवाह के रूप में हस्ताक्षर

किए। पुलिस का कहना है कि नकली सामान बेचकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने की इस

तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई

उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और ब्रांड की विश्वसनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से की

गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार में खरीदे जाने वाले उत्पादों की

सत्यता परखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top