Haryana

सोनीपत: मुख्यमंत्री वादाखिलाफी पर झोटे के साथ किया धरना प्रदर्शन

सोनीपत: गांव  गढ़ी बाला के ग्रामीण बीपीएल परिवार प्रदर्शन करते हुए
सोनीपत: गांव  गढ़ी बाला के ग्रामीण बीपीएल परिवार प्रदर्शन करते हुए

सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव गढ़ी बाला के बीपीएल परिवारों को प्लाॅटों पर रजिस्ट्री

और कब्जा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व

में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। छोटूराम चौक से झोटा लेकर निकाले गए इस विरोध मार्च

में झोटे के चारों ओर 7 जून 2024 को मुख्यमंत्री नायक सैनी द्वारा मुरथल कॉलेज में

बांटे गए मालिकाना पत्र लगाए गए। झोटे के साथ प्रदर्शन करते हुए यह जताया गया कि सरकार

ने जो वादे किए थे, वे अभी तक केवल कागजों तक सीमित हैं।

प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया

और गेट के आगे झोटा बैठाकर धरने पर बैठ गए। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि

2007 से पात्र गरीब परिवार अपने प्लाटों पर मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए पत्रों के बाद भी 21 जुलाई 2025 तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में कब्जा और रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू

नहीं की गई, तो 21 झोटे लेकर फिर से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के ऋतुराज, महासचिव कृष्ण

हुड्डा, रामकरण मलिक, राजेश, सुरजीत, धर्मवीर, मनीष, कमलेश, रजवंती, विमला, सरोज, ममता,

प्रकाशवती, प्रेम केला, करतार सहित अनेक ग्रामीण पुरुष व महिलाएं शामिल रहीं। वक्ताओं

ने सरकार की नीतियों को किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी बताते हुए अपराधों की बढ़ती

घटनाओं पर भी चिंता जताई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top