

सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर के वेस्ट रामनगर क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या
के खिलाफ शनिवार को स्थानीय निवासियों ने मुख्य गली में विरोध प्रदर्शन किया और सड़क
पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में शनिवार को यातायात प्रभावित हुआ
और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली
की अनियमित आपूर्ति के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के मौसम में घंटों
बिजली गायब रहने से घरों के कार्य बाधित हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों,
बच्चों और बीमार लोगों को हो रही है। स्थानीय निवासी बिजेंद्र और अन्य प्रदर्शनकारियों
ने कहा कि वे बार-बार बिजली निगम और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार
की स्थायी कार्रवाई नहीं हो रही।
प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने बिजली निगम और प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी की। सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों
से बातचीत की। उन्होंने तकनीकी टीम को तुरंत भेजकर खराबी की जांच कराने और जल्द बिजली
सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों की बात मानकर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया, लेकिन
साथ ही चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो अगला आंदोलन और अधिक
उग्र होगा। यह घटना जनसुविधाओं के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े करती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
