
सोनीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में पुलिस ने पैदल गश्त अभियान को नया रूप देकर नागरिकों के बीच सुरक्षा और विश्वास
का माहौल मजबूत किया है। गुरुवार को थाना शहर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में मिशन चौक और पुराना
रोहतक रोड इलाके में पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त की।
पुलिस
प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि पैदल गश्त पुरानी लेकिन प्रभावशाली तकनीक
है, जिससे अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क दोनों सशक्त होते हैं। गश्त के दौरान पुलिस की
मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय पैदा होता है और नागरिकों को सुरक्षा का सीधा अहसास
होता है। इस पहल के कई लाभ सामने आए हैं। भीड़भाड़ और बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त
से लोगों को भरोसा मिलता है कि पुलिस हर समय उनके साथ है।
नागरिकों से आमने-सामने संवाद
कर उनकी समस्याओं को सुनना और सुझाव लेना विश्वास निर्माण में सहायक हो रहा है। साथ
ही यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा बनाए रखने में भी यह कदम कारगर
साबित हो रहा है। सोनीपत पुलिस का पैदल गश्त अभियान न केवल अपराध पर अंकुश लगाने का
साधन है बल्कि पुलिस-जनता के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का माध्यम भी बन रहा है।
इस सक्रिय पहल से सुरक्षा की डोर और मजबूत हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
