Haryana

सोनीपत पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण, 66 आरोपी गिरफ्त में

सोनीपत:  पुलिस आयुक्त ममता सिंह

सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार सुबह

6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक

हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेश और पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के निर्देशन में की

गई। अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर रोक लगाना और जिले को सुरक्षित बनाना रहा।

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान

जिले के सभी पुलिस उपायुक्तों और सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में 76 पुलिस टीमों

के 425 जवानों ने संयुक्त प्रयास किया। इस दौरान 6 नए अभियोग दर्ज कर 66 आरोपियों को

गिरफ्तार किया गया, जिससे अपराध जगत में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई में शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मुकदमे दर्ज कर 5 आरोपियों

को पकड़ा गया और उनके पास से 5 अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा राउंड बरामद किए गए। उद्घोषित

अपराधियों और बेलजंपरों पर भी कार्रवाई हुई, जिनमें 4 उद्घोषित अपराधी और 33 बेलजंपर

गिरफ्तार किए गए।

क्राइम यूनिट वेस्ट ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक आरोपी को चोरी

की बाइक सहित पकड़ा। आबकारी अधिनियम के तहत थाना खरखौदा क्षेत्र से एक आरोपी को 14

बोतल अवैध शराब सहित दबोचा गया। वहीं थाना बरोदा क्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम के तहत

एक आरोपी के कब्जे से 2 किलो 402 ग्राम चरस बरामद की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों

का उल्लंघन करने वाले 34 वाहनों के चालान किए गए और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति

जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए

कोई स्थान नहीं है। अपराधी या तो अपराध छोड़ें या जिला छोड़ें। ऐसे विशेष अभियान लगातार

जारी रहेंगे। पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान ने आमजन से अपील की कि अपराध संबंधी

कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें और जिले को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top