Haryana

सोनीपत: एमएसएमई को 119 करोड़ की ऋण स्वीकृति, बैंक की पहल

सोनीपत: एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

सोनीपत, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्थिक विकास की रीढ़ बन चुके सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों

(एमएसएमई) को सशक्त बनाने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने एक महत्त्वपूर्ण पहल की है। ऋण

प्रक्रिया को सरल बनाने और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुक्रवार का

कार्यक्रम एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा पैन इंडिया स्तर पर एमएसएमई आउटरीच

कार्यक्रम के अंतर्गत सोनीपत मंडल की सभी शाखाओं में जागरूकता एवं ऋण स्वीकृति शिविरों

का आयोजन किया गया।

मंडल स्तरीय मुख्य कार्यक्रम लीड बैंक कार्यालय, सोनीपत में मंडल

प्रमुख अभय कुमार सिंह एवं उप मंडल प्रमुख संजय कुमार गोंदवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न

हुआ। मुख्य अतिथि बैंक की प्रधान कार्यालय की महाप्रबंधक दीपमाला

सचना रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कौशिक, अध्यक्ष बरही औद्योगिक एसोसिएशन

उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में भाग

लेने वाले इच्छुक उद्यमियों से 149 करोड़ रुपये की ऋण राशि के आवेदन प्राप्त किए गए।

आवश्यक दस्तावेजों की जाँच के बाद 119 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र मौके पर ही

वितरित किए गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई ऋण की

जानकारी देना, स्वीकृति प्रक्रिया को त्वरित बनाना, स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा

देना तथा कृषि ऋण को प्रोत्साहित करना है। मौके पर ही दस्तावेज सत्यापन और ऋण स्वीकृति

की सुविधा ने ग्राहकों में उत्साह बढ़ाया। बैंक कर्मियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी

भी प्रदान की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top