Haryana

सोनीपत: पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने दूरदर्शन दिवस पर फोटोग्राफी कौशल सीखा

सोनीपत: फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की तकनीक सीखते हुए छात्र

सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दूरदर्शन

दिवस पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई सोनीपत के प्रांगण में सोमवार को खेल पत्रकारिता

एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की तकनीक सीखी।

इस अवसर पर मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों

के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता

में प्रथम स्थान अर्पिता श्रीवास्तव (खेल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग), द्वितीय स्थान

विवेक (बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर), तृतीय स्थान मनीष (बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर) और सांत्वना

पुरस्कार आयुष यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि फोटोग्राफी

और वीडियोग्राफी केवल कला नहीं, बल्कि संवाद और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। उन्होंने

बताया कि खेल पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए इन तकनीकों में दक्ष

होना समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने दूरदर्शन की ऐतिहासिक भूमिका और महत्व

पर भी प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष जयपाल मेहरा ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों

से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास और नए अवसरों की तलाश से विद्यार्थी

इस क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जनसंचार विभाग से अनिल

कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top