
-स्वच्छता
सम्मान सोनीपत की जनता और सफाई कर्मियों की सामूहिक मेहनत का नतीजा: मेयर राजीव जैन
– स्वच्छता
सर्वेक्षण 2024-25 में सोनीपत को मिला विशेष पुरस्कार
सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में सोनीपत को देशभर में 38वीं
और हरियाणा में दूसरी रैंक प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर नगर निगम मेयर राजीव जैन
ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सोनीपत की जागरूक जनता, मेहनती सफाई
कर्मचारियों और निगम की समर्पित टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में यह
पुरस्कार शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा
प्रदान किया गया। समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास गुप्ता, निदेशक पंकज कुमार,
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, संयुक्त आयुक्त नीतू धनकर, संयुक्त निदेशक कंवर सिंह,
सीएसआई साहब सिंह और सतेंद्र दाहिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ
किए गए स्वच्छ भारत अभियान को ज़मीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में हरियाणा अग्रणी
राज्य बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में
प्रदेश को लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान मिल रहे हैं।
राजीव जैन ने स्पष्ट किया कि यह पुरस्कार केवल उपलब्धि नहीं
बल्कि भविष्य के लिए जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ शहर के
निर्माण की दिशा में नगर निगम लगातार काम करता रहेगा और स्वच्छता के नक्शे पर सोनीपत
को शीर्ष स्थान दिलाना अब हमारा संकल्प है।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को इस सफलता का असली नायक बताते
हुए नागरिकों का आभार व्यक्त किया और सभी से अपील की कि वे इसी तरह सहयोग देते रहें,
ताकि आने वाले वर्षों में सोनीपत पूरे देश में स्वच्छता का आदर्श शहर बन सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
