

सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा
अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि कुलपति अशोक कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय
नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने युवाओं से शॉर्टकट से बचने, अनुशासन व मेहनत को जीवन
का मंत्र बनाने और नशे से दूर रह कर समाज की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि खेल केवल करियर ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।
राई
सोनीपत में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बुधवार को दीक्षारंभ
कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण मुख्य
अतिथि रहे जबकि विशेष वक्ताओं में अर्जुन अवार्डी संदीप नरवाल, दोहरी स्वर्ण पदक विजेता
सुमित अंतिल और देश की सबसे युवा एवरेस्ट विजेता शिवांगी पाठक उपस्थित रहीं।
कुलपति
अशोक कुमार ने कहा कि जीवन में परिवर्तन कठिन है, इसके लिए निरंतर परिश्रम आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 400 विद्यार्थियों की तुलना में इस बार 700 से अधिक विद्यार्थियों
ने प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक 27 पदक जीते हैं और इस वर्ष
40 से अधिक पदकों का लक्ष्य रखा गया है।
एवरेस्ट
विजेता शिवांगी पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे सपने और नेक इरादे सफलता की
कुंजी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि विद्यार्थी अपने सपनों से कभी समझौता न करें। संदीप
नरवाल ने कहा कि हरियाणा की पहचान खेलों से है। इसलिए युवाओं को नशे से बचकर पूरी मेहनत
करनी चाहिए। स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद हार न मानें,
लक्ष्य के प्रति ईमानदारी ही सफलता दिलाती है। कार्यक्रम
के अंत में रजिस्ट्रार जसविंदर सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय
के डीन, अधिकारीगण, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित
रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
