
सोनीपत, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा रोडवेज विभाग लगातार अपने सेवाओं को आधुनिक और सुविधाजनक
बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोनीपत डिपो में बुधवार से पांच नई
मॉडर्न एसी बसों को शामिल किए जाने की जानकारी दी गई है। सुविधा और सुकून की नई राह,
अब रोडवेज बसों में आरामदायक सफर का वादा पूरा हो रहा है। यात्रियों के लिए यात्रा
अनुभव को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगी।
हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में
रखते हुए सोनीपत डिपो में पांच नई एसी बसें जोड़ी हैं। इन बसों की कागजी प्रक्रिया
अंतिम चरण में है, जो वीरवार तक पूरी हो जाने की संभावना है। इसके बाद इन्हें शिमला,
लुधियाना और अमृतसर जैसे व्यस्त एवं लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा।
प्रत्येक बस में 47 आरामदायक सीटें हैं, जिनके साथ मोबाइल
चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल रखने की जगह और नेट की सुविधा दी गई है। आपात स्थिति
में हर सीट से निकासी की भी व्यवस्था की गई है। इन मॉडर्न फीचर्स से लैस बसें यात्रियों
को गर्मियों में लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करेंगी। रोडवेज की योजना के अनुसार, इन नई एसी बसों के रूट पर उतरने
से वर्तमान सामान्य बसों को लोकल रूटों पर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे स्थानीय यात्रियों
को भी अधिक और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। हालांकि, इन बसों में यात्रा का किराया सामान्य
बसों से अधिक होगा, लेकिन यात्रियों को इसके बदले ठंडी और आरामदायक यात्रा का अनुभव
मिलेगा।
सोनीपत बस डिपो के डीआई कर्मबीर के अनुसार सोनीपत बस डिपो
में नई पांच एसी बसें पहुंच चुकी हैं। गुरुवार तक इनकी कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी,
इन्हें शिमला, लुधियाना और अमृतसर जैसे लंबे रूटों पर भेजा जाएगा। इससे यात्रियों को
अधिक आराम और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। अब डिपो में कुल एसी बसों की संख्या बढ़कर
14 हो जाएगी, जिससे संचालन क्षमता और समयबद्धता में सुधार आएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
