
सोनीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज गन्नौर की छात्राओं ने बुधवार को नशा
मुक्त भारत अभियान के तहत देश भक्ति और जागरूकता का संदेश देने के लिए विशाल चेतना रैली
निकाली। तिरंगा यात्रा के साथ हुई इस रैली में 650 से अधिक छात्राओं और शिक्षकों ने
जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। गन्नौर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चेतना रैली
और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और आमजन में देशभक्ति की भावना जगाना
और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।
रैली को गन्नौर बस स्टैंड से ट्रैफिक इंचार्ज व पूर्व भारत
केसरी पहलवान इंस्पेक्टर सोहन बांध, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार और डायरेक्टर भूषण
भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने
की शपथ ली। अपने संबोधन में इंस्पेक्टर सोहन बांध ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं
की अहम भूमिका होती है और नशामुक्त युवा ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकता है।
कॉलेज की एनएसएस यूनिट, रोट्रैक्ट क्लब, इको क्लब और यूथ रेड
क्रॉस इकाई के संयुक्त प्रयास से निकली इस रैली में छात्राओं ने हाथों में तिरंगा और
नशा मुक्ति के संदेश वाली तख्तियां थाम रखी थीं। बेगा रोड, रेलवे रोड और नमस्ते चौक
से होते हुए रैली कॉलेज पहुंची। देश भक्ति गीतों, नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों
ने माहौल को जोशीला बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मनोज
कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल देशभक्ति को प्रबल करते हैं, बल्कि सामाजिक बुराइयों
से मुक्ति की दिशा में भी बड़ा कदम हैं। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों
का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
