Haryana

सोनीपत: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र घोटाले में फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

सोनीपत: जाली मृत्यु प्रमाण पत्र घोटाले के ममाले में गिरफ्तार

सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में थाना कंडली पुलिस ने जाली मृत्यु प्रमाण पत्रों

का उपयोग कर अपनी मां, भाई और पत्नी को फैमिली आईडी में मृत घोषित करने की घटना में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में

शनिवार को पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी नवीन निवासी गांव नाथुपर, जिला सोनीपत

ने अपने परिवार के सदस्यों को मृत दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया। मामला

6 जून 2024 को उजागर हुआ, जब सोनीपत निवासी पीड़िता ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज

कराई। शिकायत में बताया गया कि 24 सितम्बर 2023 को जब वह गांव के एक सीएससी सेंटर पर

फैमिली आईडी का प्रिंट निकलवाने गई तो ऑपरेटर ने बताया कि सिस्टम में उन्हें मृत घोषित

किया गया है।

बाद में सामने आया कि आरोपी नवीन ने सिर्फ अपनी मां ही नहीं,

बल्कि बड़े भाई सतपाल और पत्नी ज्योति को भी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करवा कर

मृत घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, इन फर्जी दस्तावेजों को उसने गलत तरीके से सत्यापित

भी करवा लिया था। मामले की जांच के बाद थाना कुण्डली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत

मामला दर्ज किया। जांच टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक युद्धवीर ने अपनी टीम के साथ

आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश

किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top