
सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता
दिवस समारोह की तैयारियों के तहत परेड और पीटी की रिहर्सल हुई। कार्यक्रम का आयोजन
15 अगस्त को यहीं होगा।
सोमवार को हुई परेड रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी
(सीनियर व जूनियर विंग), भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्य तथा प्रजातंत्र के प्रहरी
के जवान शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट, परेड गठन और औपचारिकताओं का अभ्यास
कर समारोह को गरिमा और सटीकता से संपन्न करने की तैयारी की।
साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पीटी कार्यक्रम की रिहर्सल
की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एसएम हिंदू स्कूल में पूर्वाभ्यास हुआ, जिसमें छात्रों
ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह गीत और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रमों में
स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, राष्ट्रभक्ति का संदेश और हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर
के साथ आधुनिक भारत का स्वरूप प्रदर्शित हुआ। तैयारियों में सभी विभागों और प्रतिभागी
संस्थाओं ने अनुशासन, ऊर्जा और तालमेल का परिचय देते हुए समारोह को भव्य बनाने का संकल्प
दोहराया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
