Haryana

सोनीपत: दिल्ली-हरियाणा का वांछित बदमाश रवि मुठभेड़ में गिरफ्तार

सोनीपत: खरखाैदा के सरकारी अस्पताल मे घायल अवस्था में गैंगस्टर।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 के प्रभारी अजय धनखड़ मामले की जानकारी देते हुए

सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट

क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 को शनिवार की अलसुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़

के बाद दिल्ली और हरियाणा पुलिस द्वारा वांछित चल रहे कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा

को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे करीब डेढ़

दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए और दिल्ली

पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

शनिवार अल सुबह लगभग तीन बजे खरखौदा

के बरोणा बाईपास पर पुलिस और रवि के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग में आरोपी के पैर में

गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसे पहले खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया,

फिर खानपुर मेडिकल रेफर किया गया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 के प्रभारी

अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 16 सितंबर 2024 को खरखौदा थाने में मामला दर्ज

हुआ था। वह पैरोल जंप कर फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक 32 बोर पिस्तौल

और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो किसी बड़ी वारदात की तैयारी में इस्तेमाल हो सकती

थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के संबंध दिल्ली के कुख्यात राजेश बवाना गैंग से

हैं और वह वसूली जैसे कार्यों में शामिल रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर

उसके नेटवर्क और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है। उसे शीघ्र ही न्यायालय

में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top