

सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्ण
मूर्ति ग्लोबल स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप
के चौथे दिन भी हरियाणा के तीरंदाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए
रखा। कम्पाउंड और इंडियन राउंड के विभिन्न मुकाबलों में गुरुवार को लड़के और लड़कियों ने सटीक
निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
चैंपियनशिप
के दौरान सेवानिवृत्त आईजी सुमन मंजरी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों
का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ये युवा तीरंदाज ही भविष्य में देश के लिए ओलंपिक
मेडल जीत सकते हैं। उन्होंने खेलों के प्रति बच्चों की बढ़ती रुचि को भारतीय तीरंदाजी
के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया और सरकार की खेलो इंडिया जैसी योजनाओं की सराहना
की। इस अवसर पर नेपाल से संजय घिमिरे, अमित डूंगाणा और पटना से आए शिक्षाविद आवेश अंबर
ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
पांच
दिवसीय चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख
और जम्मू-कश्मीर के लगभग दो हजार युवा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में
स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, प्रधानाचार्या
हिमानी दहिया और उप प्रधानाचार्य वरुण ने किया। लड़कियों
के अंडर-17 कम्पाउंड एकल मुकाबले में डीएवी रोहतक की वरूणी ने 642 अंकों के साथ पहला
स्थान पाया। सोनीपत की सोनाक्षी सिन्हा और बल्लभगढ़ की मनप्रीत कौर ने क्रमशः दूसरा
व तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 कम्पाउंड टीम मुकाबले में सेंट पीटर्स स्कूल, फरीदाबाद
की अलीना, चैतन्या, सौरवी व सान्वी की टीम प्रथम रही।
लड़कों
के अंडर-17 कम्पाउंड एकल में फरीदाबाद के यश दहिया ने 674 अंक लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त
किया। बल्लभगढ़ के लवप्रीत सिंह और सोनीपत के यशस्वी सिंह क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान
पर रहे। इसी वर्ग की टीम प्रतियोगिता में बाल विकास स्कूल, पानीपत की टीम विजेता रही।
इंडियन
राउंड के अंडर-19 एकल वर्ग में हिसार के रोहित इंदौरा, जींद के विजय सिंह नैन और महेन्द्रगढ़
के तरुण ने क्रमशः शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। वहीं लड़कियों में भिवानी की क्रिस्पी
धनेटिया, फरीदाबाद की खुशी शर्मा और जींद की राधिका ने विजेता स्थानों पर कब्जा जमाया। इस मौके
पर पूर्ण मूर्ति कैंपस कैंपस के भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, इंजी. संघदीप शाक्य,
डॉ. स्वीटी, कुलदीप, कंवलजीत सिंह संधू व डीन संदीप कुमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहे।
यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलाड़ियों के लिए मंच है, बल्कि भारतीय तीरंदाजी के भविष्य
की दिशा भी तय कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
