Haryana

सोनीपत: आठ नंबर ड्रेन में शव

सोनीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । खरखौदा थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के निकट स्थित आठ नंबर

ड्रेन में शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके

पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल

भिजवा दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है ताकि उसके परिजनों को

सूचित किया जा सके और मृत्यु के कारणों की जांच की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में

सनसनी फैला दी है।

सट्टेबाज़ी में नौ युवक गिरफ़्तार

इसी दिन पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में जुआ और सट्टा खेलते

हुए नौ युवकों को पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खांडा मार्ग पर एक मकान में

छापा मारा, जहां दीपक और सुनील नामक युवक अन्य युवकों को बुलाकर जुआ और मोबाइल से क्रिकेट

सट्टा खिलवा रहे थे। मौके से पुलिस ने नगद राशि, ताश के पत्ते, रजिस्टर और मोबाइल फोन

जब्त किए।

दीपक के पास से 4010 रुपए, राहुल के पास से 7220 रुपए बरामद

हुए। वहीं जयपाल और पियूष से दो-दो मोबाइल, जबकि आकाश, विकास, राहुल व अन्य दो युवकों

से भी मोबाइल जब्त किए गए। कुल मिलाकर 41 हजार 330 रुपए की नगदी जब्त की गई है। सभी

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की इन त्वरित कार्रवाईयों

से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top