
सोनीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव रभड़ा में मजदूरी करने
वाले एक युवक पर कुछ हमलावरों ने घर के बाहर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल
कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए गोहाना अस्पताल
और फिर खानपुर के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में
कैद हो गई है।
मंलवार को पीड़ित संदीप ने बताया कि वह अपने घर के सामने
बैठा था, तभी एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। उसमें सवार 5-6 लोगों में से चार उतरे और
उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने चेहरे ढक रखे थे और लाठी-डंडों से उस पर हमला
किया। दो आरोपी कार में ही बैठे रहे। जाते समय हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग
गए।
संदीप के अनुसार, होली के दिन उसका चाचा सत्यवान, हरिकिशन
और दीपक के साथ विवाद हुआ था, जो बाद में सुलझ गया था। बावजूद इसके रंजिश के चलते हमला
किया गया। घायल को पहले गोहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीपीएस
खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर तीन चोटें दर्ज की हैं और
विशेषज्ञ चिकित्सा की सलाह दी है। संदीप के बयान पर थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज कर लिया
गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
