
सोनभद्र, 16 जून (Udaipur Kiran) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क पार कर रहा युवक तेज रफ्तार ट्रक ने राैंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
राबर्ट्सगंज कोतवाल ने साेमवार काे बताया कि सुकृत निवासी नीरज प्रजापति (31) पुत्र विश्राम प्रजापति बीती रात लगभग साढे़ आठ बजे सड़क पार कर सामान लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पार करने लगा, तभी राबर्ट्सगंज से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे राैंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक काे आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं ट्रक को कब्जे में लेेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————–
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
