Uttar Pradesh

सोनभद्र खनन हादसा एक शव बरामद

पत्धर खदान

सोनभद्र, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । ओबरा थाना क्षेत्र के एक पत्थर खदान में पहाड़ी धसकने से गिरे मलबे में 150 फीट नीचे गहराई में कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए थे जिसमें राहत कार्य में जुटे एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने रविवार की सुबह एक शव बरामद किया है। शेष मजदूरों के दबे हुए शवों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने रविवार को प्रातः बताया कि शनिवार को रात्रि से ही लगातार पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है । एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है। यह घटना बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में हुई है। रविवार की सुबह एक शव बरामद किया गया है। बरामद शव की पहचान परिजनों ने पनारी गांव निवासी 30 वर्षीय राजू सिंह गोड़ पुत्र त्रिवेणी सिंह गोड़ के रूप में हुई है।

ए डी जी ने बताया कि चूँकि पहाड़ी से गिरे पत्थर काफ़ी बड़े हैं तथा गहराई में है जिसे निकालने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। मौके पर मलबे को हटाने के लिए पर्याप्त उपकरण व संसाधन लगायें गये है और पुरा जिला प्रशासन राहत कार्य में जुट गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।

जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बताया की राहत कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों से स्थिति का के संबंध में बारीकी से जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इस घटना में जो भी श्रमिक हताहत या घायल हुए हैं, उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी