Uttar Pradesh

सोनभद्र: अमीन ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान

इमेज

सोनभद्र, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुद्धी तहसील में तैनात एक अमीन ने शनिवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी होते ही परिजन अमीन को दुद्धी अस्पताल ले गए जहां से रेफर होने पर बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

ज़िलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि दुद्धी तहसील में अमीन के पद पर तैनात अरुण कुमार निवासी महुली, थाना दुद्धी सोनभद्र ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है।

इस संबंध में मृत अमीन के पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न उसके पिता ने उसे फोन पर बताया कि वे डिग्री कॉलेज के पीछे हैं। पिता ने उसे फ़ोन पर बताया कि उन्होंने दवा खा ली है । साथ ही कहा कि रोना मत। आशीष ने बताया कि मैं मोटर साइकिल से अपने पिता को दुद्धी अस्पताल लेकर गया जहाँ डाक्टरों ने एक इंजेक्शन लगा कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि हम लोग राबर्ट्सगंज स्थित जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में पिता की हालत बिगड़ती देख चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने उनके पिता को देखते ही मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या का कारण पूछे जाने पर आशीष ने बताया कि उसके घर में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं था लेकिन दो दिन पहले पिता को तहसीलदार ने डाँटा था जिसके कारण वे तनाव में थे। उन्होंने कहा कि जब से नए तहसीलदार आये हैं ,तभी से पिताजी तनाव में थे।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद जाँच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जाँच में कोई भी कर्मचारी यदि दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि समुचित जांच के बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचना उचित होगा।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top